mummas

घर पर रहने वाली माँ (स्टे-ऐट-होम-मदर) को कम आंकने से पहले सोचें

- Hindi - March 15, 2019

हमारे समाज में यह एक आम बात है कि घर में रहने वाली माँ का काम दिखाई नहीं देता क्यूंकि उसके किये काम के लिए न ही तो ऑफिस की तरह फाइल मेन्टेन की जाती है, ना कोई रिपोर्ट, ना कोई मीटिंग होती है, ना ही प्रेज़न्टेशन जिसमे वह बता सके कि पूरा दिन उसने क्या क्या काम किये थे। प्यार, ममता, गले लगाना, पोयम पढ़ कर सुनाना, डाइट का ध्यान रखना, इन सब काम का कहीं हिसाब नहीं रखा जाता। बल्कि यह सब छुप जाता है कुछ बिखरे हुए कमरे से और चंद गंदे बर्तनों से।

अभी कुछ ही दिन पहले सोसाइटी में मेरी एक नयी फ्रेंड बनी, प्रीती। उसकी छह माह की एक बेटी है। घर पर वह, उसके हस्बैंड और बेटी ही रहते हैं। पहले वह जॉब किया करती थी पर बेटी के होने के बाद उसने कुछ समय के लिए ऑफिस से ब्रेक लेने का फैसला किया। उसे लगा कि उसकी बेटी को उसकी ज़्यादा ज़रूरत है।
कल प्रीती ने मुझे बताया कि वह सोसिएटी पार्क में बेटी को लेकर गयी थी जहाँ उसे एक महिला मिलीं। वह अपनी बेटी और नाती के साथ थीं। बातों ही बातों में वह महिला प्रीती से बोलीं कि तुम्हारा तो ठीक है पर इसको काम पर वापिस जाना है। इसके लिए सब कुछ मैनेज करना बहुत मुश्किल होगा। उन्होंने तो जाने-अनजाने कह दिया पर प्रीती के दिमाग में यह बात घर कर गयी और वह मन ही मन दुखी हो गयी कि क्या अब उसका कोई अस्तित्व नहीं रहा?

क्या एक माँ की तुलना दूसरी माँ से करना सही?

यह ज़रूरी नहीं कि जो माँ नौकरी करती है वह नौकरी करना चाहती ही है।कईं बार वह नौकरी सिर्फ पेचेक (Paycheck) के लिए करती है जबकि वह सारा समय सिर्फ अपने बच्चे को देना चाहती है। ऐसे ही कईं बार एक माँ घर पर इसलिए रहती है क्यूंकि उसके बच्चे की देख-रेख करने के लिए उसके पास सपोर्ट नहीं है।

किसी भी माँ को कम आंकना, दूसरी माँ से उसकी तुलना करना बेकार है। हर माँ को अपने जीवन लक्ष्य व परिस्थितियों के अनुरूप निर्णय लेना होता है।

एक माँ को सतही मानकों पर न आंके

आज पूरा सिंक बर्तन से भरा है, काम वाली नहीं आयी तो तुम बर्तन भी साफ़ नहीं कर सकती थीं? कपड़ों कि तह भी नहीं की। ऐसा क्या कर रही थीं तुम पूरा दिन?
समझें कि सिंक बर्तन से भरा है क्यूंकि खाना बना है, कपड़ों की तह नहीं बनी पर कपडे धोये हैँ।

पूरा दिन क्या करती हो? अगली बार आप किसी माँ से यह न पूछें।

यू.के. में हुए एक सर्वे के अनुसार माँ का काम लगभग ढाई फुल-टाइम जॉबस के बराबर है। भारत में हम माँ को महान तो मानते हैं पर सिर्फ इसलिए की उसने एक बच्चे को जन्म दिया है। लेकिन जन्म देने से ज़्यादा कठिन होता है एक बच्चे की परवरिश करना। फिर चाहें वह घर पर रहकर अपने परिवार के लिए त्याग करे या फिर बाहर जाकर काम करके भी अपने घर परिवार का ध्यान रखे।

स्टे-ऐट-होम-मदर अपने बच्चों के साथ ज़्यादा समय बिताती हैं और देखा गया है कि उनके बच्चे पढ़ाई में आगे होते हैं। वह बच्चों को प्रेरणा देती है कि अपने घर वालों के लिए किया हुआ कोई भी त्याग छोटा नहीं है। उन बच्चों में सहनशीलता होती है व खुश मिजाज़ होते हैं। मैं एक वर्किंग मदर हूँ और मैं यह जानती हूँ कि घर मैं रहने वाली माँ का काम आसान नहीं होता है। हमारे समाज के बैलेंस के लिए घर में रहने वाली माँ उतनी ही ज़रूरी है जितनी कि जॉब करने वाली माँ।

अगली बार जब आप अपनी माँ या पत्नी को इंट्रोडूस कराएं तो ये न कहें कि ये वर्किंग नहीं है, घर पर रहती हैँ। क्यूंकि अगर वे काम नहीं करती तो घर व्यवस्थित क्या जादू से हो जाता है?

 

Also Read About

https://shade.agency/importance-of-raising-children-with-core-values/

 

Join Our Mummas Community Now ! !

Being a Mom is not at all easy as everyone thinks. There are lot of expectations, decisions to take, work, challenges and what not. Mothers usually forget themselves while raising their kids.
But wait, you should not do this. You are a Mother and hence deserves everything whatever you wish. Join this Millennial Indians Moms group to connect with like-minded moms where moms help and support each other in every way.

TAGS:
0 Comments
Leave a Reply