mummas

इस कवयित्री ने अपनी कविता के माध्यम से बताया “माँ को भी गलतियां करने का हक़ है” #maatumbhigalathosaktiho

- Hindi - May 29, 2019

नौकरी करनी चाही तो बच्चो ने रोक दिया
कुछ घर पर ही करना चाहा तो सबने टोक दिया
तुम माँ हो, तुम अपना वक़्त बच्चो से भला कैसे छीन सकती हो
तुम माँ हो, तुम अपने लिए कैसे जी सकती हो

उपरोक्त पंक्तियाँ सिर्फ पंक्तियाँ नहीं बल्कि वो अनुभव है जिससे होकर भारत में हर बच्चा व हर माँ गुज़री है।
शायद यही वजह है कि मदर्स डे पर कवयित्री अनामिका जोशी द्वारा बोली गयी कविता “#maatumbhigalathosaktiho को लोगों ने जी भर के सराहा व शेयर किया है।

माँ तुम दोस्तों के सामने नाक मत कटवाना,
सुनो माँ, तुम स्कूल में कुछ प्रॉपर पहन के आना।

माँ से अपेक्षाएं करते करते हम कब उनकी उपेक्षा कर चुके होते हैं ये अक्सर हमे भी याद नहीं रहता।

बचपन से हम बच्चों ने माँ पर कुछ ऐसा प्यार जताया
कि माँ को हमेशा सही करने के लिए मजबूर ही पाया

माँ को हमने भगवन का दर्ज़ा दिया है और ऐसा करके उससे गलत होने का हक़ भी छीन लिया है।
भगवान बनाकर उनसे इंसान होने का हक़ न छीनें,
सुपर वुमन बोलकर उन्हें हर काम न सौंपे,
उन्हें गलतियां करने का हक़ दें, उन्हें उनके हिसाब से जीने दें
चलिए माँ को माँ ही रहने दें।

वीडियो यहाँ देखें

अनामिका की सुन्दर रचनाओं के लिए उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।

Image Source

 

Also Read About

https://shade.agency/kalki-koechlin-shares-pregnancy-journey-pictures/

 

Join Our Mummas Community Now ! !

Being a Mom is not at all easy as everyone thinks. There are lot of expectations, decisions to take, work, challenges and what not. Mothers usually forget themselves while raising their kids.
But wait, you should not do this. You are a Mother and hence deserves everything whatever you wish. Join this Millennial Indians Moms group to connect with like-minded moms where moms help and support each other in every way.

TAGS: